ताजनगरी आगरा में हाई कोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में इस मुद्दे को उठाने के बाद जनमंच ने इसको लेकर जश्न मनाया

आगरा में हाई कोर्ट खंडपीठ की मांग बीते कई वर्षों से की जा रही है जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने कई आंदोलन किये और जनप्रतिनिधियों से इसको लेकर समर्थन भी मांगते रहे हैं लेकिन इसबार राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने संसद में आगरा में हाई कोर्ट खंडपीठ की स्थापना को लेकर मांग कर अधिवक्ताओं का समर्थन कर दिखाया है जिसको लेकर अधिवक्ता काफी उत्साहित हैं
जनमंच आगरा ने दीवानी स्थित भारत माता की प्रतिमा से लेकर राज्यसभा सांसद रामदयाल सुमन के घर तक ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया और उन्होंने कहा कि आगरा में आप पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने उनकी मांग को संसद में रखा है अधिवक्ताओं ने बैठक कर खंडपीठ को लेकर आगे की रणनीति तैयार की है जिसके लिए समर्थन भी मांगा गया है