ताजनगरी आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है ताजगंज वार्ड में बिना अनुमति के बनाए जा रहे हैं बेसमेंट सहित दो बिल्डिंगों को आगरा विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सील किया गया है

कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी द्वारा एडीए बैठक में शहर भर में चल रहे तमाम अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के लिए निर्देश देने के बाद से ही आगरा विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ है प्राधिकरण ऐसे सभी निर्माण को चिन्हित कर रहा है जो बिना मानचित्र लगातार निर्माण कार्य कर रहे हैं ताजगंज वार्ड में आगरा विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने ऐसे ही दो निर्माण को सील किया है
बिना अनुमति के बेसमेंट बनाया जा रहा था जिसको लेकर सीलिंग की कार्यवाही की गई है ताजगंज वार्ड में लगातार मिल रही शिकायतों पर आगरा विकास प्राधिकरण की कार्यवाही जारी है और आगे भी कई ऐसे निर्माणों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी बाकी है