Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeमौसमसैकड़ो दुकानों में पानी भरने से हुआ लाखों का नुकसान

सैकड़ो दुकानों में पानी भरने से हुआ लाखों का नुकसान

एक दिन की बारिश में जहां शहर से लेकर देहात तक सरकारी तंत्र की पोल खोल कर रख दी तो वहीँ लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन सरकारी तंत्र को इससे कोई लेना देना नहीं है। इसी के चलते सामाजिक और किसान संगठनों ने प्रदर्शन कर लोगों के नुकसान की भरपाई की मांग की। सड़क पर हुए जल भराव के बीच बैठकर किसानों ने लोगों के हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों से नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा

फतेहाबाद रोड स्थित बमरोली कटरा पर चौराहे से लेकर समोगर घाट तक एक नाले का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से किया जाना था। इसके चलते सड़क के दोनों और एक नाला बनाकर यमुना नदी में छोड़े जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी यह नाला अभी तक नहीं बन पाया । जिसके चलते देर रात हुई बारिश के कारण जहां रोड पर पानी भर गया तो वहीं बेसमेंट में बनी दुकाने भी पानी से लबालव हो गई और लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया

इसी बात को लेकर किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष राजवीर लावानियाँ के नेतृत्व में किसानों ने सड़क पर हो रहे जल भराव के बीच बैठकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से नुकसान की भरपाई की मांग की और अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा जब प्रस्तावित नाला नहीं बनाया गया तो अधिकारियों को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए नहीं तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments