एक दिन की बारिश में जहां शहर से लेकर देहात तक सरकारी तंत्र की पोल खोल कर रख दी तो वहीँ लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन सरकारी तंत्र को इससे कोई लेना देना नहीं है। इसी के चलते सामाजिक और किसान संगठनों ने प्रदर्शन कर लोगों के नुकसान की भरपाई की मांग की। सड़क पर हुए जल भराव के बीच बैठकर किसानों ने लोगों के हुए नुकसान को लेकर अधिकारियों से नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा

फतेहाबाद रोड स्थित बमरोली कटरा पर चौराहे से लेकर समोगर घाट तक एक नाले का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग से किया जाना था। इसके चलते सड़क के दोनों और एक नाला बनाकर यमुना नदी में छोड़े जाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी यह नाला अभी तक नहीं बन पाया । जिसके चलते देर रात हुई बारिश के कारण जहां रोड पर पानी भर गया तो वहीं बेसमेंट में बनी दुकाने भी पानी से लबालव हो गई और लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया
इसी बात को लेकर किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष राजवीर लावानियाँ के नेतृत्व में किसानों ने सड़क पर हो रहे जल भराव के बीच बैठकर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों से नुकसान की भरपाई की मांग की और अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा जब प्रस्तावित नाला नहीं बनाया गया तो अधिकारियों को नुकसान की भरपाई करनी चाहिए नहीं तो किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी।