गंगा जमुना तहजीब का पैगाम देकर सावन के दूसरे सोमवार पर रावली मंदिर स्थित उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर से शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई और आपसी भाईचारे का पैगाम दिया गया।

मंदिरों में आए सभी शिव भक्तों ने यह अद्भुत नजारा देख आपसी भाईचारे का पैगाम दिया और तहे दिल से मुस्लिम समाज के भाइयों को धन्यवाद किया उनका कहना था की हर किसी को इस भाईचारे से सीखना चाहिए आपस में सभी प्रेमभाव से रहे। वहीं मुस्लिम भाइयों का भी कहना था कि हम हर वर्ष की इसी तरह सावन पर सभी शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें पेयजल देकर उनका जगह स्वागत करते हैं। उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत के लोगो का कहना था सभी को एक साथ मिलकर हर त्योहार मनाना चाहिए।