हाल ही में पूर्व मंत्री के पुत्र द्वारा ऑटो चालक को बुरी तरह पीटने का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पूर्व मंत्री के पुत्र सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके चलते कर्मचारियों द्वारा कॉलेज परिसर में ही विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।

ई रिक्शा चालकों द्वारा आये दिन कॉलेज में आने वाली छात्राओं के साथ अभद्रता एवं छेड़छाड़ के चलते गुस्साए प्रोफेसर एवं अन्य लोगों ने ई रिक्शा चालक को सबक सिखाने के उद्देश्य से मारपीट करदी थी | प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद में कॉलेज कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ में रोष व्याप्त है | जिसके चलते कर्मचारियों द्वारा कॉलेज परिसर में ही विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन लगातार जारी है | कॉलेज कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने प्रोफेसर की रिहाई के लिए DCP,ACP, एवं अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है | कॉलेज कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कॉलेज प्रोफेसर को रिहाकर ई रिक्शा चालक की गिरफ़्तारी कर कार्यवाही नहीं की तब तक कॉलेज भी बंद रहेगा और उनके द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा |