जमीन अधिग्रहण में हुए घोटाले को लेकर किसानों ने कमिश्नर कार्यालय पर लेट कर प्रदर्शन किया और पूरे घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की इसी के साथ किसानों मांग की या तो मुआवजा समय पर मिले नही तो जमीन वापस की जाए|

ताजनगरी आगरा में किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया जमीन अधिग्रहण में हुए घोटाले को लेकर किसानों ने सर्किट चौराहे से लेकर आयुक्त कार्यालय तक लेट कर पहुंचे जहा किसान नेता श्याम सिंह चाहर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सीबीआई जांच की मांग की गई और आरोप लगाए की अधिकारियों द्वारा घोटाले करने वालो को बचाया जा रहा है इसी के साथ उन्होंने कहा के अभी तक 15 गांव के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है या तो समय पर मुआवजा मिले नही तो किसानों की जमीन वापस की जाए |