थाना ताजगंज क्षेत्र में एक युवक की पुलिस द्वारा पिटाई की गई। और उसके साथ अमानवीय हरकत करने के बाद उसे छोड़ा गया। इस बात को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं । लेकिन उसके बावजूद भी समाज के लोगो द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों और दोषी चौकी प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया |

थाना ताजगंज अंतर्गत तोरा पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा एक युवक जिसका नाम कृष्णा है। उसके साथ मारपीट की गई और उससे जबरन एक तेहरीर राजीनामा के तहत लिखवाई गई। इस बात को लेकर लोधी समाज में रोष व्याप्त है । इसी बात को लेकर रविवार को कलाल खेडियन स्थित लोधेश्वर मंदिर पर एक महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर के लोधी समाज के लोगों ने भाग लिया और प्रशासनिक अधिकारियों से सभी दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा चौकी इंचार्ज का निलंबन कर दिया गया है। लेकिन इस बात को लेकर समाज के लोग खुश नहीं है। उन्होंने कहा है की डॉक्टरी मुयायना करने के बाद उचित कार्रवाई की जाए।
लोधी समाज के नेता लाल सिंह लोधी और पीड़ित ने कहा कि उसे केवल न्याय चाहिए। जिस तरह लोधी समाज बीजेपी को वोट देता है उससे साफ है कि अगर इस तरह की घटनाएं उनके साथ होगी तो समाज आगे से भाजपा को सपोर्ट नहीं करेगा।