चंबल नदी में बरसात के बाद लगातार जिस तरह पानी बढ़ता जा रहा है। उस तरह चंबल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छों का भी घरों में घुसना शुरू हो गया है। पानी अधिक होने के चलते वह अब किनारे तक पहुंचने लगे हैं। वहीं आसपास के घरों में घुसने से लोगों में हडकंप मचा हुआ है।

बाह क्षेत्र में इस समय मगरमच्छ चंबल नदी से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। बीती रात एक मगरमच्छ गांव खेड़ा राठौर के एक शौचालय में घुस गया। चंबल नदी में रेस्कूयू कर दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वह क्षेत्र में इस तरह के मामले बरसात के दिनों में देखने को मिल जाते हैं लेकिन लोगों को यह डर बना रहता है की कहानी जानवर हमलावर ना हो जाए जिससे जान माल का खतरा पैदा हो।