भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2024-25 संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राधा मोहन दास अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मौजूद रहे।

जयपुरहाउस क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में केंद्रीय बजट संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राधा मोहन दास अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार द्वारा जितने रोजगार देने की बात कही थी हम उससे और गति देने वाले हैं हम उन कंपनियों को प्रोत्साहित करने जा रहे हैं जो नौजवानों को नौकरियां प्रदान करेंगे हम 1 महीने की नौकरी में प्रशिक्षण का पैसा भी देंगे और 2 साल पीएफ का हिस्सा भी देंगे। वही महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए 3 लाख भी दिए जाएंगे। वही आगे उनका कहना था की हमने किसानों के लिए कांग्रेस के जमाने की 27 हजार करोड़ के बजट को बड़ा करके 1,52000 करोड़ का बजट कर दिया है मध्यवर्गीय के व्यवसाय अपने उद्यमियो को बढ़ा सके इसलिए उनके ऊपर अपार पूंजी की वर्षा कर दी हैं। अब हमारे व्यवसाय हमारे उद्यमी 100 करोड़ तक का ऋण गवर्नमेंट की गारंटी पर ले सकेंगे। पहले जो मुद्रा लोन 10 लाख का होता था उसे बढ़ाकर हम 20 लाख रुपए करने जा रहे हैं शिक्षा में तीन परसेंट सब्सिडी के साथ ऋण देने जा रहे हैं |