मेट्रो परियोजना अब आगरा वासियों के लिए ही मुसीबत बनती जा रही। भूमिगत टनल के लिए की जा रही खुदाई के चलते अब आगरा के मदिया कटरा स्थित कई घरों में दरारे आने से लोगो में दहसत का माहौल है |

मेट्रो परियोजना के लिए चल रहे कार्य के बीच आगरा के फिर कई मकानों में दरारें पड़ने से लोग दहशत में आ गए हैं। भैया मकान में दरारें का मामला आगरा के मदिया कटरा से सामने आया है जिन मकानों में दरारें पड़ी है वहां नीचे से मेट्रो रेल की सुरंग बनाई गई है. लोगों को अब अपने घरों में रहने में डर लग रहा है। लेकिन जाएं भी तो कहा। कई पीढ़ी से लोग यहां रह रहे हैं। ऐसे में अचानक से मकानों में दरारें किस वजह से आईं।