ताजनगरी आगरा में अवेध दवा कारोबार को लेकर ANTF और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से मुबारक महल में छापामार कार्यवाही कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है |

ANTF की टीम द्वारा द्वारिका दिल्ली के दवा बाजार में की गई छापेमारी के बाद नशीली दवाओं के अवेध कारोबार के व्यापार का पता चला था जिसको लेकर ANTF की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर फुआरा स्थित मुबारक महल स्थित दवा बाजार में छापा मार कार्यवाही की इस दौरान टीम ने दो दवा व्यवसाई को हिरासत में ले पूछताछ की तो उनके कब्जे से एल्प्राजोलम नाम की नशीली दवा की खेप बरामद की है इसके बाद टीम द्वारा लगातार कई दवा व्यवसायियों से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है पुलिस की इस कार्यवाही से पूरे दवा बाजार में हड़कंप मचा हुआ है |
v