जिलेभर में लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए थाना किरावली पुलिस ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो चलती गाड़ी से मोबाइल लूट की बारदात को अंजाम देते थे |

जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया हुआ है जिस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना किरावली पुलिस को उसे वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने तीन ऐसे छात्र लुटेरे को गिरफ्तार किया जो चलती गाड़ी से मोबाइल फोन लूट कर फरार हो जाते थे पुलिस ने इन लुटेरों की कब्जे से लूट के मोबाइल नगदी और मोटरसाइकिल बरामद की है डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूर्व में की गई वारदातों का खुलासा किया है |
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है की जिले में मोबाइल लूट की घटनाओ पर अंकुश लगेगा |