सावन महीने में भोलेनाथ की आराधना लोगों द्वारा अपने-अपने तरीके से की जाती है। इसी बात को लेकर पूरे देश में भोले की आस्था को लेकर कावड़ यात्राएं निकाल रही हैं। इस बात को लेकर प्रदेश सरकार भी सक्रिय दिखाई दे रही है और सभी अधिकारियों को कावड़ यात्रा में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

कावड़ यात्री सोरों से गंगाजल लेकर लंबी दूरी यात्रा कर रहे हैं। इसी के चलते कावड़ियों की जथ्थे सड़कों पर देखे जा सकते हैं। सोरों से कावड़ लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा रहे कावड़ियों ने बताया के रास्ते में सरकार द्वारा सभी सुविधाएं की गई है तो वह पुलिसकर्मी भी कावड़ियों की हर संभव सहायता में लगे हुए हैं । 24 लोगों का जज्या लगभग 15 दिनों में इस यात्रा को पूरी करेगा और भोलेनाथ का जलाभिषेक गंगाजल से करेंगे । भोले के भक्तों ने बताया की यात्रा में सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं। दवा से लेकर भोजन तक की व्यवस्थाएं जगह की गई है। जिससे कि किसी को कोई परेशानी ना हो।
इसके अलावा डाक काबड का प्रचलन भी बढ़ता जा रहा है। लोग भारी संख्या में डाक काबड लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं।