Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यपर्यटकों को गुमराह कर रहे ई रिक्शा संचालक,ताजमहल की पाश्चिमी गेट पार्किंग...

पर्यटकों को गुमराह कर रहे ई रिक्शा संचालक,ताजमहल की पाश्चिमी गेट पार्किंग पर रहता है आतंक

शहर की सड़कों से लेकर स्मारकों तक ई रिक्शा चालकों का आतंक बुरी तरह फैला हुआ है। वही इन ई रिक्शा द्वारा शहर में आने वाले सैलानियों के सामने आगरा की छवि धूमिल की जा रही है। ई रिक्शा चालकों द्वारा पर्यटकों को गुमराह कर उन्हें रेस्टोरेंट और एंपोरियम पर ले जाया जाता है। और वहां उनके साथ ठगी के मामले सामने भी आए हैं।

ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों के साथ रोजाना ठगी के मामले सामने आते रहते हैं । इसमें कभी लपको द्वारा तो कभी ई रिक्शा संचालकों द्वारा पर्यटकों के साथ ठगी की जाती है। वहीं ताजमहल स्थित पश्चिमी गेट पार्किंग में तैनात ई रिक्शा संचालक पर्यटकों को अधिक दूरी बात कर उन्हें दुकानों और रेस्टोरेंटों पर घूमते हुए ले जाते हैं और उनसे मन माने पैसे वसूलते हैं। यह सब खेल केवल कमीशन खोरी के लिए किया जाता है। जिसके चलते पर्यटक के साथ जमकर ठगी होती है। इस बात को लेकर कई बार पर्यटकों ने पर्यटन पुलिस से इसकी शिकायत भी की है । लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। वहीं पार्किंग में मौजूद गाइडो ने बताया की ई रिक्शा चालकों की वजह से उनका व्यापार भी चौपट हो रहा है। यह पर्यटकों को बेवकूफ बनाकर बाहर से ही ले जाते हैं। जब के प्रशासन द्वारा उन्हें पार्किंग में एक स्थान दिया गया है। जहां से वह पर्यटको को अपने साथ ताजमहल घूमने ले जाते हैं। लेकिन ई रिक्शा संचालको की वजह से उनका व्यापार भी चौपट हो रहा है।

वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा संचालकों को एक स्थान दिया गया है । जहां से वह सवारियां ले जा सकते हैं । लेकिन उसके बाद भी इसका संचालन पार्किंग से ही पर्यटको ले जाते हैं। इससे आगरा विकास प्राधिकरण को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments