मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में आपस में मारपीट और पथराव हुआ था जिसका वीडियो अब सामने आया है इसी को लेकर एक पक्ष ने थाने में सुनवाई न होने के कारण पुलिस कमिश्नर में लिखित तहरीर दी है।

थाना लोहामंडी के सैयदपाड़ा निवासी रिजवान पुत्र सलाउद्दीन ने पुलिस से लिखित शिकायत दी और अवगत कराया की मोहर्रम के जुलूस के दौरान उसके घर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से ताजिए निकल रहे थे जहां अचानक से देखा देख यह हुआ कि मेरे घर के पास बनी हुई स्टेज की लाइट के साथ-साथ एक मोहल्ले की लाइट भी चली गई स्टेज जिन लोगों ने बनाई थी उन्होंने पास में लगे बिजली के पुल पर पुनः लाइट लगाने की कोशिश की इस पर हम लोगों ने भोले पुत्र जमीन से मना किया कि यहां से लाइट मत लगाओ लोड आपका ज्यादा है नहीं तो यहां की भी लाइट चली जाएगी पूरा मोहल्ला अंधेरे में हो जाएगा परंतु भोला उत्तेजित होकर मुझे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा इतना सब देखते ही भोला पुत्र जमीन के परिवार के लोग ढोल बजाने वाले डंडे पड़े हुए थे जो कि आ गए और वहां खड़े होकर एलनिया धमकी दे रही थे जिस पर मैंने विरोध किया तो वह आग बबूला हो गए और एक राय होकर मारना शुरू कर दिया जिससे मैं अपने घर में प्रवेश किया तो उक्त लोगों के हाथ में धारदार हथियार लाठी दांडी तलवार लोहे की रोड लहराते हुए मेरे घर में घुस आए और मेरे ऊपर ईट फेंकना चालू कर दिया वही मेरे पिताजी के ऊपर हमला बोल दिया और उन्हें बेहोश कर दिया मेरे घर के अन्य सदस्यों को भी मारा पीटा गया और गाली गलौज की गई जिनमें करीब 25 से 30 लोग शामिल थे और मुझे भी लाठी डंडों से काफी बार जानलेवा प्रहार कर रहे थे परंतु गनीमत रही कि थाना लोहामंडी पुलिस ने समय पर पहुंचते हुए मुझे और मेरे परिवार को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया |