तीन दिनों से सड़क पर खड़ी एक काली सेंट्रो कार लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है ।यह कार करीब तीन दिनों से शमशाबाद रोड स्थित बरौली अहीर पर लावारिस खड़ी है। लेकिन अभी तक इसका कोई भी मलिक इसे लेने नहीं आया है ।इसी बात को लेकर यह कार चर्चाओं में बनी हुई है।

थाना ताजगंज क्षेत्र के एकता चौकी अंतर्गत बरौली अहीर पर लगभग तीन दिनों से एक काली सेंट्रो कर यूपी 80 ए एस 1359 लावारिस हालत में खड़ी हुई है। लेकिन 3 दिन वीत जाने के बाद भी अभी तक इसका कोई मालिक इसे लेने नहीं पहुंचा है। इसी बात को लेकर यह कार चर्चाओं में बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पहले कार खड़ी देखकर लोगों ने समझा कि वह खराब हो चुकी है । इसलिए वह खड़ी है । लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी इस गाड़ी को लेने नहीं आया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी एकता को दी । इस पर वहां पहुंचे चौकी प्रभारी ने जानकारी की तो उसका कोई भी सुराग नहीं लगा । हमने इस बात को लेकर चौकी प्रभारी से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अभी तक इसका कोई मालिक इसे लेने नहीं आया है। चौकी प्रभारी ने कार को अपने कब्जे में लेकर उसे चौकी पर लावारिस अवस्था में खड़ी कर दिया गया है।