थाना जयपुर की बिट्ठोना के पास अवेध खनन रोकने गई बन विभाग किंटीमके साथ मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज एक 7 नामजद और 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है |

खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद है इसको लेकर आपने पहले भी कई बार देखा और सुना होगा लेकिन इस बार खनन माफिया ने थाना जेतपुर के बिट्ठोना में अवेध खनन रोकने गई बन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है वीडियो में हम साफ तौर पर देख सकते हैं कि यह बेखौफ खनन माफिया किस तरह वन विभाग की दरोगा और सिपाही के साथ मारपीट कर रहे हैं जैसे इन्हें किसी का कोई डर ना हो इस पूरी घटना के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है पूरी घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें सात आरोपियों को नामजद और चार आरोपियों को अज्ञात दिखाया गया है लेकिन तमाम कोशिशें के बाद भी पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिसको लेकर पुलिस कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं अब देखना होगा पुलिस कब तक इन अपराधियो को गिरफ्तार कर पाती है |