आगरा में सावन के पहले सोमवार पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन में नजर आई। खुद एसीपी ट्रैफिक ने मंदिरों के बाहर कमान संभाली। खास बात यह रही कि मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं का जमावड़ा था। पुलिस की गाड़ियां भी मंदिर के बाहर खड़ी थी । भीषण जाम लग रहा था लेकिन एसीपी ट्रैफिक ने पहुंच कर, सबसे पहले पुलिस की गाड़ियों का ही चालान करना शुरू कर दिया।

आगरा में सावन के पहले सोमवार पर मंदिर पर एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद पहुंचें। यहां पहुंच उन्होंने हाथ में डंडा लेकर खुद ही जाम खुलवाना शुरू कर दिया। मंदिर के पास पीएसी पुलिस का ट्रक खड़ा था। जिसकी वजह से भीषण जाम लग रहा था। बस एसीपी साहब एक्शन में आ गए, और उन्होंने अपनी जेब से मोबाइल निकाला, और पीएसी के ट्रक का चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि जो कानून सभी के लिए है, वह पुलिस के लिए भी है। पुलिस के वाहन रोड पर खड़े थे। जिसमे भारी वाहन भी था। जिसके वजह से ही भीषण जाम लग रहा था। चालान किया गया है। वही आगरा के शिव मंदिरों पर भी ट्रैफिक की खास ड्यूटी लगाई गई है। सभी मंदिरों का ट्रैफिक प्रभारी एक एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को बनाया गया है। राज राजेश्वर मंदिर पर 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।