हाथरस के सिकंदरा राव में हुए हादसे के बाद भी नारायण साकार हरी भोले बाबा में भक्तो की भक्ति कमी नही हुई है गुरु पूर्णिमा के दिन शाहगंज स्थित कुटिया पर उनके अनुनियायो ने बड़ी संख्या में आकर मत्था टेका और बाबा को अपन सतगुरु बताया |

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नारायण साकार हरि भोले बाबा की शाहगंज के किरदार नगर स्थित कुटिया पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी बीते दिनों हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के बाद हुई हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी इसके बाद नारायण साकार हरि को लेकर कई विवाद उठे थे बावजूद उसके आज गुरु पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में उनके भक्तों ने उनकी कुटिया पर आकर अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया यहां आने वाले भक्तों का कहना था कि नारायण साकार हरि भोले बाबा हमारे गुरु नहीं सतगुरु हैं उन्होंने हमें मानवता का पाठ पढ़ाया है और हमें जीने का सही रास्ता भी दिखाया है जिसको लेकर उनके अनुन्याई आज भी बाबा से अटूट प्रेम करते है |