थाना मलपुरा के गड़सानी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

ताजनगरी में मारपीट की घटना आए दिन सामने आ रही हैं। ताजा मामला थाना मलपुरा के गड़सानी गांव का है। बताया जा रहा है एक पक्ष के लोग मोहन पर सनी ऑटो से अपने घर जा रहे थे रास्ते में दूसरे पक्ष के लोग बैठे हुए थे। मोहन ने रास्ते से हटने के लिए बोला था। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मोहन ओर सनी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में पीड़ित पक्ष ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वहीं दोनों घायलों का उपचार जारी है पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।।