जलकल विभाग की ओर से जिस तरह पानी को फिल्टर कर यमुना में छोड़ा जाएगा, जिससे किसानों और अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा। नमामि गंगे योजना के तहत धाधुपुरा ट्रीटमेंट प्लांट से एक लाइन डाली जा रही है। जिसके चलते हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ताजमहल को जाने वाले रास्ते पर जलकल विभाग की ओर से एक बड़ी पाइपलाइन सीवर के लिए डाली जा रही है। जिसके लिए पूरे शहर का पानी धाधुपुरा स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में आएगा और उसके बाद उस पानी को फिल्टर कर किसानों को देने के बाद यमुना में छोड़ा जाएगा। जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और यमुना में नमामि गंगे के तहत शुद्ध पानी पहुंचेगा।
लेकिन इस परियोजना के तहत हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई गांव के लोग इस रास्ते से गुजरते हैं और ताजमहल और अन्य स्थानों के लिए जाते हैं । लेकिन सड़क को कई महीनो से खोदकर डाल दिया गया है। इसके चलते लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा है।