जिला मुख्यालय की पार्किंग में बंदरो की शरारत ने आबकारी विभाग को एक बड़ा खुलासा करने का मौके दे दिया पार्किंग में खड़ी बाइक के बेग से बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब के नए ढक्कन निकले जिसके बाद आबकारी विभाग की जांच में जुटी |

जिला मुख्यालय पर बंदरों की वजह से आबकारी विभाग को एक बड़ा खुलासा करने का मौका मिला है। दरअसल जिला मुख्यालय पर बंदरों का आतंक रहता हैं यहां बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं।और ये बंदर अपने खाने की तलाश में इधर उधर भटकते हुए तमाम लोगों का नुकसान भी कर देते हैं। लेकिन इन बंदरों की वजह से आबकारी विभाग को एक फायदा हुआ है। जिलामुख्यालय की वाहन पार्किंग में एक मोटर साईकिल पेशन प्रो खड़ी थी। जिसका नम्बर UP 86 P 6534 था। इस गाड़ी के बैग को बंदरों ने खाने की तलाश में फाड़ दिया। बैग के अंदर जो भी सामान था उसे भी बाहर निकाल कर फेंक दिया। आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह बंदर बाइक के अंदर से सामान बाहर निकाल कर फेंक रहे हैं। जब बंदरों को खाना नहीं मिला तो वह सारा सामान फेंक कर चले गए। लेकिन इसके बाद वहां से निकल रहे तमाम लोग हैरत में पड़ गए क्यों कि बैग के अंदर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने के उपकरण और शराब की बोतल के नए ढक्क्न सड़क पर बिखरे पड़े थे। राहगीर जब यहां से गुजर रहे थे तो वह एक एक कर कई सामान भी वहां से उठाकर ले जा रहे थे।