लगातार फैल रहे डेंगू और मलेरिया के मरीजों को देखते हुए आगरा चिकित्सा विभाग ने भी कमर कस ली है। जिसके चलते घरों में एकत्र पानी में पैदा होने वाले लार्वा की देखभाल के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं । सभी टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में कार्य कर रही हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव द्वारा जनता से घरों में एकत्र पानी को फेंकने की अपील की है जिसके चलते लार्वा पैदा ना हो लार्वा पैदा होने से डेंगू जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीमें गठित कर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और घरों में पैदा हो रहे लार्वा के बारे में जानकारी दी जिन लोगों के घरों में लार्वा पाया गया उनसे जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिए गए हैं |