शमसाबाद थाना क्षेत्र मे एक महिला ने ससुराल में पहुंच कर जमकर हंगामा कर दिया। महिला का आरोप था कि पति ने बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस के सामने ही महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल महिला को समझाकर शांत कराया और आरोपी पति को थाने ले आए।

पीड़िता ने बताया कि पति दूसरी शादी करने के लिए गांव से बारात लेकर गया है जानकारी होते ही अपनी ससुराल बांस महुआ गांव में अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ पहुंच गई तथा ग्रामीण व परिजनों से न्याय की गुहार लगाती रही और पूरे मामले की जानकारी इलाका पुलिस को दे दी। पुलिस की लचीली कार्यवाही के चलते महिला को उचित न्याय नहीं मिला तो सुबह महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का कदम उठा दिया। पुलिस व ग्रामीणों की सतर्कता के चलते महिला से माचिस छीन ली नहीं तो क्षेत्र में बड़ी घटना हो सकती थी।