सावन के महीने में शहर के प्राचीन शिवालयों पर लगने वाले मेलो को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके चलते सड़कों पर लगी लाइट और गढ़ों को भरने का काम किया जा रहा है। पहले सोमवार को मेला शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर पर लगेगा । जिसके लिए निगम तैयारी में जुटा हुआ है।

हर साल की तरह इस साल भी सावन महीने के पवन मौके पर बम बम भोले की जयकारो के साथ मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाएंगे। इसी के चलते शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर पर तैयार यहां तेज कर दी गई हैं। 22 जुलाई को पहला मेला यहां आयोजित होगा। जिसमें लाखों की संख्या में शिव के भक्त उनकी उपासना करने पहुंचेंगे। इस बात को लेकर नगर निगम द्वारा सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट और गढ़ों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है । हालांकि मेला कमेटी द्वारा इसकी मांग लगातार की जा रही थी। मेले में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसके चलते नगर निगम द्वारा कार्य में तेजी लाई गई है। लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी हैं । जहा सीवर उफान ले रहे हैं । अधिकारियों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।