पिनाहट क्षेत्र के भदरौली के पास पोखरिया गांव में लकड़ी माफियाओं ने दरजनों हरे भरे पेड़ काटकर धराशाही किये | जिसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग की टीम को दी गयी|

यूँ बढती गर्मी का कारण पेड़ों का कटाव जिस तरह बना हुआ है| तो वही लकड़ी माफियाँ इस हरे भरे पेड़ों वाले क्षेत्रों को बर्बाद करने से बाज नही आ रहे हैं| पिनाहट क्षेत्र के भदरौली के पास पोखरिया गांव में लकड़ी माफियाओं ने दरजनों हरे भरे पेड़ों को काटकर धराशाही कर दिया| जिसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग की टीम को दी गयी| सूचना मिलते ही पुलिस एवं टीम मौके पर पहुँच गयी| मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख लकड़ी माफिया फरार हो गये| वन विभाग की टीम ने हरे पेड़ों को जप्त कर दो लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही की|