Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यअग्निवीर भर्ती को देखते हुए किये गए बड़े बदलाव, 14 जुलाई से...

अग्निवीर भर्ती को देखते हुए किये गए बड़े बदलाव, 14 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक रूट डायवर्जन रहेगा लागू

रविवार को एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में 14 जुलाई से 1 अगस्त तक 12 जिलों की सेना भर्ती करने जा रहा है। इस वजह से यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन किया है। अभ्यर्थियों का शनिवार शाम से ही आना शुरू हो जाएगा। 13 जुलाई की शाम से 1 अगस्त तक प्रतापपुरा चौराहे से रोहता नहर तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यातायात पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यातायात में परिवर्तन के दौरान मुख्य प्वाइंटों पर पुलिस तैनात रहेगी। डायवर्सन पॉइंट पर पुलिस भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने का कार्य करेगी। जिससे कि शहर की सड़कों पर जाम ना लगे और लोगों को कोई परेशानी ना हो। क्योंकि अग्निवीर भर्ती में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो इसलिए यह रूट डायवर्जन किया गया है।

इसके अलावा भगवान टॉकीज से एमजी रोड, फतेहाबाद रोड, तोरा चौकी से सभी बहनों को डायवर्ट किया जाएगा। अन्य वाहन वैकल्पिक मार्गो से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments