सर्राफा स्वर्णकार व्यावसायिक कमेटी की ओर से स्वर्णकार व्यापारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य व जाँच शिविर का आयोजन नमक की मंडी, स्थित में किया गया।

इस हेल्थ कैंप को लगाने का उद्देश्य उन व्यापारियों के लिए था जो अपने लिए समय नहीं निकाल पाते। जो छोटी सी छोटी बीमारियों को टाल देती है। इस शिविर में सभी प्रकार की जांचे व्यापारियों के लिए निशुल्क रखी गई जिनमे बीपी,शुगर, डायबिटक, खांसी आदि समस्या थी उसके लिए एक जनरल ओपीडी आयोजित की गई जिसमें सीनियर डॉक्टर के सहयोग से व्यापारियों की जांचे कराई गई।