प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और अधिकारियों के आदेश के बाद भी भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है । जिसके चलते लोग भ्रष्टाचार की भेंट चड़ रहे हैं। इसी बात को लेकर आज भारतीय दिव्यांग संगठन के लोगों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए भ्रष्टाचार की जानकारी दी और दिव्यांगों को न्याय दिलाने की मांग की गई।

सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल देने के लिए योजना चलाई जा रही है । लेकिन यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिखाइए रही है । जिसके चलते दिव्यांग लोगों को भटकना पड़ रहा है । ऐसा एक मामला जिला मुख्यालय में देखने को मिला। यहां एक दिव्यांग जो के जेतपुर कला रहने वाला है। उसके लिए एक ट्राई साइकिल अलॉट की गई थी । लेकिन वह ट्राई साइकिल 5 महीने में आज तक उसे नहीं मिली । जब पीड़ित ने इस बारे में कंपनी के लोगों से जानकारी करना चाहि तो उन्होंने यह कह कर भगा दिया कि आप को साइकिल मिल चुकी है। लेकिन हकीकत में उस व्यक्ति को साइकिल ना देकर किसी तीसरे व्यक्ति को लेनदेन कर साइकिल दे दी गई। इसी बात को लेकर आज भारतीय दिव्यांग संगठन के लोगों ने जिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए। इस बात की जानकारी दी तो वही जिला अधिकारी ने जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।