सरकार बाल विवाह रोकने के लिए तमाम जागरूकता अभियान चला लोगो को जागरूक कर रही है बाबजूद इसके बालविवाह के मामले थमने का नाम नही ले रहे है ताजा मामला थाना अछनेरा छेत्र का है जहा बाल विवाह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो किशोरियों को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया |

मामला थाना अछनेरा छेत्र का है जहा पुलिस को सूचना मिली की दो नाबालिक बहनों का बाल विवाह कराया जा रहा है जिसके बाद बाल संरक्षण विभाग की टीम ने साथ पुलिस ने जाकर बालविवाह को रूकवाया और दोनो किशोरियों को साथ ले आई और दोनो ही किशोरियों को बाल संरक्षण विभाग की मदद से आशा ज्योति केंद्र पहुंचा दिया अब पुलिस इस विवाह को जबरन कराने वाल लोगो को चिन्हित कर कार्यवाही कर रही है |