आज शहर में हुई बरसात के बाद पूरा शहर जाम हो गया। जगह-जगह जल भराव के चलते सड़के जाम रही तो लोगों को घंटो अपने घरों तक पहुंचाने के लिए इंतजार करना पड़ा। इस दौरान चौराहा पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को भी पानी में घुसकर जाम खोलने का प्रयास किया गया। लेकिन उसके बाद भी सड़क हैं जम रही।

बात करें शहर की लाइफ लाईन एमजी रोड की तो वहां जल भराव के चलते जाम के हालात बने रहे तो वहीं दूसरी ओर ताजमहल को जाने वाली हाथी घाट और पुरानी मंडी मार्ग पर जाम की हालात इतने बुरे थे कि लोगों का निकलना दुश्वार हो गया। वहीं बिजघर स्थित शिवाजी मार्केट में नाल उफने से दुकानों में पानी भर गया तो लोगों ने कई घंटे तक अपने हाथों से सफाई कर गंदगी को बाहर निकाला । बरसात दिन में हुई तो लोगों का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन उसके बाद भी दुकानदारी पर भारी फर्क देखने को मिला।
हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम द्वारा जिस तरह नाला सफाई के दावे किए जाते थे तो उनकी पोल खुलकर साफ नजर आई। जिस तरह करोड़ों रुपए नाला सफाई के नाम पर बहाए जाते हैं। उससे साफ है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों की कमी यहां साफ देखी जा सकती है।