हाथरस में हुई सैकड़ो मौतो के बाद अपने आप को स्वयंभू भगवान कहने वाले बाबा साकार विश्व हरि इस समय अंडरग्राउंड है। घटना के बाद सामने नहीं आए हैं । इसी बात को लेकर आगरा के केदारनाथ उनके पुराने मकान जो आज भोले बाबा की कुटिया के नाम से जाना जाता है। वहां पर एक व्यक्ति द्वारा बाबा की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया जा रहा है।

कभी आगरा के केदार नगर में रहने वाले सूरजपाल सिंह इसी मकान में रहते थे और इसी मकान से वह भोले बाबा के नाम से मशहूर हो गए और लोग उनकी पूजा करने लगे । लेकिन एक घटना के बाद लगभग 20 साल पहले बाबा इस मकान को छोड़कर चले गए और उसके बाद वह लौटकर नहीं आए। हालांकि इस मकान को उनके अनुयाई भोले बाबा की कुटिया के नाम से पूजा अर्चना करने आते हैं। क्षेत्रीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि उनके भक्त होली दिवाली ही सफाई करने आते हैं। लेकिन उनकी चौखट पर रोजाना आज भी लोग आते है। वह इस घटना को गलत नहीं मानते है। लेकिन इसी क्षेत्र के रहने वाले कृष्ण गोपाल उपाध्याय बाबा की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी वह धरने पर बैठे रहेंगे।