गृहणियाँ सपने देखना न छोड़ें। घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अपने सपने साकार करें| काठमांडू-नेपाल में मिसेज वर्ल्ड क्वीन-2024 खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली आगरा की निवासी बिना दिनकर ने यह सन्देश देते हुए अपने हर्ष को रविवार शाम आगरा कैंट के निकट ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित उल्लास क्लब में व्यक्त किया|

गृहणियाँ सपने देखना न छोड़ें। घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अपने सपने साकार करें| यह संदेश विगत माह काठमांडू-नेपाल में मिसेज वर्ल्ड क्वीन-2024 का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली आगरा की बीना दिनकर ने रविवार शाम आगरा कैंट के निकट ऑफीसर्स कॉलोनी स्थित उल्लास क्लब में दिया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय खिताब को जीतने में पति दिनेश दिनकर, बेटी अंकिता दिनकर, पुत्र अभय मित्र, पुत्रवधू स्वाति शर्मा और सखी रीना दिवाकर का योगदान सराहनीय रहा। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा क्राउन पहनकर सम्मानित किया।इससे पूर्व भारत सहित विभिन्न देशों के 30 प्रतिभागियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए मिसेज वर्ल्ड क्वीन- 2024 का खिताब जीतने पर रेलवे ऑफिसर्स के साथ आयोजक संस्था ली-डिवाइन द्वारा बीना दिनकर का भावभीना सम्मान और अभिनंदन किया गया।
समारोह में ली-डिवाइन संस्था की निदेशक पूनम कौशिक, प्रबंध निदेशक श्रुति सरल, बीना दिनकर के पति आगरा रेलवे में अस्सिटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) दिनेश दिनकर, उत्तर मध्य रेलवे आगरा की सीनियर डीएमओ अवंतिका सिन्हा, वूमेन्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की सदस्य अदिति मित्तल, स्नेह सिंह, रीना दिवाकर और अंकिता दिनकर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।