आर्य समाज ने किया पाखंडी बाबाओं का विरोध, मृतकों को दी श्रद्धांजल दी। आगरा के समस्त आर्य समाजों ने आज आर्य समाज नाई की मंडी में एकत्रित होकर हाथरस की दुखद घटना में मारे गए निर्दोष लोगो को यज्ञ के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की और इस घटना के दोषियों को कठोर से कठोर दण्ड देने की मांग की है।

हाथरस में सत्संग के दौरान हुई सैकड़ो मौतों के बाद देशभर में ऐसी बाबाओ की निंदा की जा रही है इसी बात को लेकर शहर के सभी आर्य समाज संतों ने ऐसे स्वयंभू बाबो पर कार्रवाई की मांग करते हुए इनका बहिष्कार किया है । उन्होंने कहा चाहे कोई नामधारी बाबा हो जो साकार विश्वहारी बनने के बाद अपने भक्तों को मरता हुआ छोड़ के भाग गया ।आयोजन समिति प्रशासनिक अमला जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उनकी शीघ्र गिरफ्तारी और त्वरित न्याय के लिए शासन को एक ज्ञापन भी दिया गया। आर्य समाज ने सनातन धर्म को कमजोर करने वाले ऐसे तथाकथित बाबाओं गुरुओं की कड़ी भर्त्सना की जो लोगों को वेदोक्त ईश्वर से दूर हटा कर स्वयं को ईश्वर बना के जनता को ठग रहे है। आर्य समाज में शासन और समाज दोनो को इस बारे में आगाह किया और सभी से ऐसे ढोंगी लोगों से दूर रहने का आग्रह किया ।