आगरा कॉलेज आगरा में कर्मचारी के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद का महाविद्यालय परिसर में धरना जारी है।इसको लेकर प्रशासन और कॉलेज प्रशासन धरना समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। वही शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के लोग अपनी 14 सूत्रीय मांगों पर अड़े हुए हैं।

आगरा कॉलेज आगरा में कर्मचारी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आगरा कॉलेज आगरा में शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी है। धरने को समाप्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें प्रशासन और कॉलेज प्रशासन अपनी अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रहे हैं ।वही धरने पर बैठे शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के लोग अपनी 14 सूत्रीय मांगों के पूर्ण न होने तक का अनिश्चित कालीन हड़ताल की बात कह रहे हैं। दिनांक 3 जुलाई को प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे ।और कर्मचारियों से बातचीत की।प्रशासनिक अधिकारी अभय सिंह द्वारा बताया गया कि कॉलेज प्रशासन और कर्मचारी परिषद के मध्य वार्ता कराई जा रही है जिसका सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। वही शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राम सहाय का कहना है कि जिस कर्मचारी के साथ यह घटना हुई है।उससे विद्यालय की छवि धूमिल हुई है। और हमारी 14 सूत्रीय मांगों में से दो-तीन मांगों को ही प्राचार्य द्वारा माना जा रहा है। इसके अलावा राम सहाय ने बताया की की कॉलेज प्रशासन के लोगों ने धरना स्थल पर आए प्रशासनिक अधिकारी के साथ गलत तरीके से बातचीत की। और उन पर हावी होने का प्रयास किया ।