जनपद आगरा में ठेकेदार द्वारा मजदूरी करवाने के बाद मजदूर का मेहनताना नहीं दिया ।इसको लेकर मजदूर पुलिस व जिला मुख्यालय में कई बार अपनी शिकायत कर चुका है लेकिन उसकी मजदूरी का पैसा नही मिला है।

जनपद आगरा में एक बुजुर्ग मजदूर अपनी मजदूरी के पैसे ना मिलने की वजह से परेशान है ।वह पुलिस थाने और जिला मुख्यालय तक अपनी शिकायतें दे चुका है। लेकिन ठेकेदार द्वारा उसकी मेहनत के पैसे अभी तक नहीं दिए गए हैं। बुजुर्ग मजदूर रविंद्र सिंह निवासी गणेश विहार कॉलोनी सेमरी का लाल किसी राजू बघेल ठेकेदार के यहां मजदूरी कर रहा था। जिसमें से ठेकेदार द्वारा करीब 10 दिन की मजदूरी का पैसा नहीं दिया। मजदूर द्वारा अपनी मेहनत का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने गंदी गंदी गालियां दीं ।और यह धमकी दी कि मैंने तो तेरे रुपए हजम कर लिए हैं। तुझ पर जो किया जाए वह कर लेना और मजदूर को मारने पीटने पर आमादा हो गया। गरीब बुजुर्ग मजदूर ने इसको लेकर कई शिकायत की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजदूर का कहना है कि वह थाना ताजगंज में भी इसके खिलाफ शिकायत देने गया था। लेकिन वहां भी किसी पुलिसकर्मी ने उनकी मदद नहीं की है। गरीब मजदूर बुजुर्ग व्यक्ति जिला मुख्यालय के भी कई चक्कर काट चुका है और अपने साथ न्याय की मांग कर रहा है।