जनपद आगरा के बिचपुरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खासपुर में कोई विकास कार्य न होने की वजह से ग्राम वासियों ने विकास भवन में वर्तमान प्रधान के खिलाफ जांच करने की शिकायत की है। ग्राम वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार आला अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जनपद आगरा के बिचपुरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खासपुर में ग्राम प्रधान के विकास कार्य न करने के रवैए से ग्रामवासी नाराज हैं। इसको लेकर ग्राम वासियों ने कई बार शिकायत की है। लेकिन इसकी जांच करने की जहमत किसी भी अधिकारी ने नहीं उठाई है। ग्राम खासपुर निवासी भगवान सिंह ने विकास भवन में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि गांव में किसी तरह का विकास कार्य नहीं कराए जाने की वजह से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है ।यहां तक कि ग्राम पंचायत सदस्यों के कहने पर भी ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। इसके अलावा ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी और कोई जनप्रतिनिधि भी गांव के विकास को लेकर गंभीर है। इसको लेकर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और प्रधान तक को कई बार शिकायत दी जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि इसी बात से ग्राम वासियों ने रुष्ट होकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने का बहिष्कार किया था।