चोर और लुटेरे बैखोफ होकर चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोर दिनदहाड़े भरे बाजार में लोगों को शिकार बना रहे हैं लेकिन उसके बाद भी पुलिस ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। भरे बाजार में एक व्यक्ति की जेब से पचास हजार रूपये निकाल कर चोर फरार हो गए।

थाना रकाबगंज क्षेत्र के बालूगंज चौराहे पर एक व्यक्ति की जेब से चोरों ने जेब काट कर पचास हजार की नकदी पार कर दी। बुजुर्ग व्यक्ति कुछ समझ पाता उससे पहले चोर अपने साथी की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। आपको बतादें की एक व्यक्ति इगलास अलीगढ़ से पुरानी ऑल्टो कार खरीदने आगरा आया था वह बिजली घर चौराहे से ऑटो में सवार होकर सदर की ओर जा रहा था तभी बगल में बैठे एक व्यक्ति ने बालूगंज चौराहे पर उसकी जेब काट कर पैसे निकाल लिए और ऑटो से कूद कर अपने साथी के साथ भाग गया। वहीं लोग ने उसे पकड नहीं पाए।
बुजुर्ग कुछ समझ पाता उससे पहले वह भागने में सफल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है लेकिन चोर बेखौफ होकर रोजाना घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना यह होगा क्या पुलिस ऐसी घटनाओं पर लगा पाती है या नहीं।