थाना ताजगंज की पचगाई खेड़ा में चैन लूट की वारदात में वांछित अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब नोबरी कट रिंग रोड पर वांछित के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया|

जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना ताजगंज और एसीपी सिटी जॉन एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीते दिनों थाना ताजगंज के पचकाई खेड़ा में हुई चेन लूट की घटना में शामिल वांछित अपराधी को रिंग रोड की नौवरी कट के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया| मुखबिर की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस और एसओजी की टीम में संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया|
मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी पुलिस टीम ने इसकी कब्जे से लूटी गई चैन एक मोटरसाइकिल 32 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है