Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यताजनगरी आगरा मे नशा निषेध दिवस मनाया गया,पखवाड़े में लोगो को नशा...

ताजनगरी आगरा मे नशा निषेध दिवस मनाया गया,पखवाड़े में लोगो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

ताजनगरी आगरा मे नशा निषेध दिवस के अवसर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में संगोष्ठी तथा जागरूकता रैली का आयोजन हुआ । पखवाड़े के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, निबंध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित। इसी के साथ  12 जून से 26 जून तक चले नशा मुक्त भारत पखवाड़े का समापन हुआ|

ताजनगरी आगरा में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में संगोष्ठी, जागरूकता रैली, नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन किया गया, इसी के साथ जनपद में 12 जून से 26 जून तक चले नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का समापन हुआ। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कॉलेज, स्कूल, सामुदायिक स्थानों पर नशे के विरुद्ध जनजागरूक्ता हेतु नुक्कड़नाटक, निबंध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि नशा एक बीमारी है, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।  उन्होंने कहा परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस उपाधीक्षक इरफान नासिर खान ने बताया कि यूनिट दो रणनीति पर काम करती है, डिमांड एण्ड सप्लाई चेन को ब्रेक करने हेतु ऑपरेशन कार्यवाही की जाती है और जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को सतर्क एवं जागरूक तथा संवेदनशील किया जाता है। आगरा नशीली दवाओं तथा नशीली वस्तुओं के अवैध व्यापार हेतु अत्यंत संवेदनशील है, जो एक अवैध मादक पदार्थों के तस्करी और खपत के ड्रग रूट पर आता है, जहां दक्षिण भारत के राज्यों और नेपाल बांग्लादेश से आगरा और आगरा जोन से लगे हुए राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश इत्यादि को सप्लाई की जाती है जनपद में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आवागमन होता है जो इसे और अधिक संवेदनशील बनाता है। अतः नशा के विरुद्ध यहां जनजागरूकता की ज्यादा आवश्यकता है। साथ ही ऑपरेशनल यूनिट एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स आगरा जोन आगरा के द्वारा इन तस्करों और माफिया के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।इस अवसर पर डीडीओ राकेश रंजन, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी इरफान नासिर खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, आदि गणमान्य मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments