ताजनगरी आगरा मे नशा निषेध दिवस के अवसर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में संगोष्ठी तथा जागरूकता रैली का आयोजन हुआ । पखवाड़े के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, निबंध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई आयोजित। इसी के साथ 12 जून से 26 जून तक चले नशा मुक्त भारत पखवाड़े का समापन हुआ|

ताजनगरी आगरा में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकास भवन में संगोष्ठी, जागरूकता रैली, नशा मुक्ति की शपथ का आयोजन किया गया, इसी के साथ जनपद में 12 जून से 26 जून तक चले नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का समापन हुआ। पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कॉलेज, स्कूल, सामुदायिक स्थानों पर नशे के विरुद्ध जनजागरूक्ता हेतु नुक्कड़नाटक, निबंध, पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।गोष्ठी में जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि नशा एक बीमारी है, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।