Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यआगरा जिला कौशल समिति विकास भवन सभागार में हुई बैठक,प्रशिक्षण पूर्ण प्रशिक्षार्थियों...

आगरा जिला कौशल समिति विकास भवन सभागार में हुई बैठक,प्रशिक्षण पूर्ण प्रशिक्षार्थियों को रोजगार दिलाने व् रोजगार मेले आयोजित करने हेतु निर्देश

आगरा जिला कौशल समिति द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में बैठक रखी गयी| बैठक में बैचों में ड्रॉपआउट हो रहे प्रशिक्षार्थियों की स्थिति सुधारने के लिए डेमो क्लास संचालित करने व प्रशिक्षार्थियों की कॉउन्सिलिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गये|

आगरा विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल योजना 4.0, उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि पर विचार विमर्श किये गये| मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैचों में ड्रॉपआउट हो रहे प्रशिक्षार्थियों की स्थिति सुधारने के लिए बैच शुरु होने से एक सप्ताह पूर्व डेमो क्लास संचालित करने व प्रशिक्षार्थियों की कॉउन्सिलिंग पर विशेष ध्यान देने एवं जनपद में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने हेतु आई0टी0आई0 एवं अन्य संस्थाओं को निर्देशित किया गया।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिये कि मुख्य विकास अधिकारी ने उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले आयोजित करने हेतु निर्देश दिये व योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिला पंचायत राज अधिकरी को आदेशित किया कि कौशल विकास योजना का पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments