Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्य28 जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन,क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई के...

28 जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन,क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई के तकिया पर होगा आयोजन

ताजनगरी आगरा में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर साई के तकिया पर होगा ।इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम अथवा एन0सी0एस0 पोर्टल पर आवेदन कर  प्रतिभाग कर सकते हैं।

सहायक निदेशक सेवायोजन  चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा द्वारा दिनांक 28-06-2024 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साईं का तकिया, एम0जी0 रोड, परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल,रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन अथवा एन0सी0एस0 पोर्टल  पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर दिनांक 28-06-2024 तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं ।तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित उक्त दिनांक व समय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

सहायक निदेशक सेवायोजन  चन्द्रचूड़ दुबे ने आगे यह भी अवगत कराया है कि “रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में रोजगारसंगम पोर्टल खोलकर उपर दायीं ओर जॉब सीकर आप्शन का चयन करें। साईन अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके पश्चात मोबाईल नम्बर व पासवर्ड डालकर साईन-इन करें। विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजीकल डिटेल, कैरियर प्रोफाईल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि आप्शन दिखायी देंगे। सभी आप्शन पूर्ण रूप से भरकर दुबारा चेक करने के पश्चात डाक्यूमेंट अपलोड करें। इसके पश्चात सबमिट व लॉक बटन पर प्रेस करने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments