थाना ताजगंज के जोरो नाइट क्लब में हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस अब एक्शन मोड पर है पुलिस ने कई बिंदुओं पर नोटिस देकर क्लब को बंद करवा दिया है और जांच तेज कर दी है|

थाना ताजगंज इलाके में ज़ोरो नाईट क्लब में मारपीट के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ज़ोरो नाईट क्लब को बंद करा दिया है और नोटिस चस्पा किया है। वहीं पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर रशियन डांस किस परमिशन के तहत कराया जा रहा था। वहीं युवाओं को शराब और हुक्का परोसने के लिए किस विभाग से परमिशन ली गई थी इसकी भी जांच चल रही है। पुलिस ने ज़ोरो नाईट क्लब के बाहर जो नोटिस चस्पा किया है उसमें 15 दिन का समय दिया गया है और तब तक ज़ोरो क्लब पर ताला लगा दिया गया है।
यह कार्रवाई ज़ोरो क्लब के अंदर हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। पुलिस ने मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जिसके बाद अब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।