उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने इंडिया गठबंधन को मिले जनसमर्थन को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने जनता का धन्यवाद किया और आगे भी ऐसे ही जनसमर्थन मिलने की उम्मीद जताई।

ताजनगरी आगरा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को मिले जनसमर्थन को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की ।प्रेसवार्ता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने जनता जनार्दन का धन्यवाद किया और गठबंधन के साथ इसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हाजी जमीलुद्दीन कुरेशी ने बताया पिछड़ा वर्ग दलित और अनुसूचित वर्ग के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए जिन लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है उनका बहुत बहुत आभार जताया । और आने वाले वक्त में भी यही उम्मीद करते हैं ऐसे ही जोश के साथ आगे भी कांग्रेस का मान मर्दन करेंगे।