प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह चंबल नदी का दौरा करने आ रही थी जिसके लिए नहर विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मंत्री जी के स्वागत के लिए पूरा इंतजाम किया था लेकिन और मौके पर मंत्री जी का कार्यक्रम निरस्त हो गया और अधिकारियों ने उसके बाद राहत की सांस ली।

थाना पिनहाट क्षेत्र में राजा ।रिपुदमन सिंह के नाम से एक पंप का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज चंबल नदी का निरिक्षण और उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारण वश आज वह इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे। इसके लिए सिंचाई विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन और वक्त पर कार्यक्रम केसिंल होने से सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। चंबल नदी को लेकर सरकार बहुत ही सजग दिखाई दे रही है लगातार हो रही घटनाओं को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी इस और निगाह लगाये बैठे हैं।