आगरा ताज नगरी फेस टू स्थित जोनल पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को समर्पित संस्था समत्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशाल महाशिविर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने योग किया।दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम सत्र में भारतीय योग संस्थान के जिला प्रमुख बी पी शुक्ला ने वैदिक योग कराया और द्वितीय सत्र में कोरियोग्राफर संयोगिता यादव ने जुम्बा नृत्य योगा कराया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि वंदन गिरी महाराज ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सूक्ष्म क्रियाओ के बाद ताड़ासन व्रक्षासन कटीचक्र आसान पश्चिमोत्थान आसन और अनुलोम विलोम ,कपालभाति ,भ्रामरी आदि प्रणायाम कराए।