प्रदेश में पहली बार योगी आदित्यनाथ की सरकार के बाद प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी दूसरे कार्यकाल में सरकार का यह वादा पूरा नहीं हो सका है । जिसके चलते हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज भीषण के गड्ढा मुक्त न होने से लोग परेशान हैं।

प्रदेश में जैसे ही भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश किया प्रदेश भर की सभी सड़क है गड्ढा मुक्त होंगी। जिससे लोगों को आवागमन के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन 5 साल पूरे होने तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ। वहीं अब दूसरी बार भाजपा की सरकार है और मुख्यमंत्री भी योगी आदित्यनाथ हैं। लेकिन उसके बाद आज भी सड़कों पर गड्ढे जस के तस है। जिसके चलते हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बात करें अधिकारियों की तो अधिकारी कहीं ना कहीं सरकार के आदेशों की हवा उड़ते दिखाई देखे जा सकते हैं । पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फतेहाबाद रोड से शमशाबाद रोड को जोड़ने वाली सवा सौ फीट रोड पर सालों से गड्ढे बने हुए हैं । लेकिन अधिकारियों ने इस और आज तक का ध्यान नहीं दिया।