थाना नई की मंडी क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक से एक खंबे में आग लग गई जिसके चलते कई घंटो तक विद्युत आपूर्ति ठप रही |

भीषड गर्मी में चलते जहा इन दिनों विद्युत भर अधिक उपयोग हो रहा है और स्थानीय लोग अव्यवस्थित तरीके से तार डाल रहे है जिसके चलते थाना नई की मंडी के अनाज मंडी में एक खंभे पर लगी लाइट में अचानक आग लग गई जिसको देख अफरा तफरी का माहौल हो गया गनीमत रही की आग की चपेट में कोई दुकान नहीं आई वरना घटना गंभीर हो सकती थी इस आज की वजह से कई घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही सूचना मिलने पर विद्युत वितरण कंपनी टोरेंट पावर कि कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर विद्युत सप्लाई सुचारू की|