दसवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एकलव्य स्टेडियम से प्रतापपुरा चौराहे तक योग जागरूकता रैली का आयोजन हुआ,,खिलाड़ियों व योग गुरूओं द्वारा रैली के माध्यम से आमजन को योग करने हेतु प्रेरित किया गया |
21 जून को दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसके क्रम में योग के लाभ को आमजन तक पहुंचाने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से एकलव्य स्टेडियम से प्रतापपुरा चौराहे तक योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 सुधा सागर एवं क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।रैली में प्रतिभागियों द्वारा “शरीर रहेगा निरोग, जो करेगा योग“, “रोगमुक्त समाज बनायेंगे, हम योग को अपनायेंगे“, “करो योग, रहो निरोग“ का उदघोष कर जन सामान्य को योग करने के लिए प्रेरित किया।उक्त अवसर पर जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा0 प्रभात कुमार कुलश्रेष्ठ, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर सौम्या शर्मा, चिकित्सक संघ अध्यक्ष डा0 नवल सागर, योग गुरू मोहित वर्मा आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे|