भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान है तो वही सरकारी विभागों को भी लाखों रुपए की चपत रोजाना लग रही है | जिसके चलते रोडवेज बसें हैं सड़कों पर खाली दौड़ने को मजबूर है | इसके चलते परिवहन विभाग को लाखों रुपए की चपत रोजाना लग रही है।

गर्मी के कारण परिवहन विभाग की बसें सड़कों पर खाली दौड़ने को मजबूर हो रही है। वहीं गर्मी के चलते यात्री घरों से कम निकालने के कारण बसे सुबह से लेकर शाम तक खड़ी रहती हैं। मजबूरन परिवहन विभाग को बसें चलनी पड़ रही है। वहीं अधिकारियों की मांने तो वह मजबूर है कि उन्हें कम यात्री लेकर बसों को चलाना पड़ रहा है। जिसके चलते विभाग को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्टेशन प्रभारी सत्यनारायण शर्मा के अनुसार उन्होंने बताया कि आगरा फोर्ट से राजस्थान और यूपी परिवहन निगम की बसें चलती हैं । लेकिन यात्री कम होने के कारण परिवहन विभाग की बसों को घंटे तक यात्रियों का इंतजार करना पड़ रहा है । वहीं कुछ बसें तो ऐसी हैं कि महज चंद्र सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि जून के महीने में जिस तरह सवारिया निकलनी चाहिए उसे तरह नहीं निकल पा रही हैं। इस कारण विभाग को हर महीने लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।